राज्य ब्यूरो, जम्मू। सर्दियों में खराब मौसम का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के उस पार से घुसपैठ की साजिशों को विफल बनाने के लिए सुरक्षा बल ने कमर कस ली है। घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों अतिरिक्त निगरानी चौकियां बनाई जा रही हैं और गश्त बढ़ाई जा रही है। साथ ही जंगल से सटी बस्तियों में औचक तलाशी अभियान तेज किए जाएंगे ताकि ठंड बढ़ने के साथ ही पहाड़ों और जंगलों में छिपे आतंकियों को बस्तियों में ठिकाना बनाने से रोका जा सके।
पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने ली बैठक
यह निर्णय सोमवार को ऊधमपुर में सेना की उत्तरी कमान मुख्यालय में सुरक्षा रणनीति की संयुक्त समीक्षा बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेद्वी और जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने संयुक्त रूप से की।
सीमा पर घुसपैठ की साजिश होगी नाकाम
जम्मू कश्मीर पुलिस की कमान संभालने के बाद महानिदेशक आरआर स्वैन और उत्तरी कमान प्रमुख के बीच यह पहली बैठक थी। बैठक में सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और एक माह के दौरान नियंत्रण रेखा पर हुई घुसपैठ की साजिश के अलावा दक्षिण कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की भर्ती के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सर्दियों के दौरान सुरक्षा व शांति का वातावरण बनाए रखने और आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान तेज करने की रणनीति का भी जायजा लिया गया।
यह भी पढ़ें- बर्फबारी में आतंकी घुसपैठ के खिलाफ उत्तरी कमांडर और DGP स्वैन ने की बैठक, LOC पर हाई अलर्ट के दिए निर्देश
सेना और पुलिस संयुक्त रूप से चलाएगी अभियान
बैठक में सेना और पुलिस के बीच समन्वय बेहतर बनाने, आवश्यक सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और सुनियोजित तरीके से संयुक्त आतंकरोधी अभियान चलाने पर बल दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आतंकियों और उनके समर्थकों के प्रति जीरो टोलेरेंस अपनाएं। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील कहे जाने वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए। उत्तरी कमान प्रमुख और राज्य पुलिस प्रमुख ने जंगलों और पहाड़ों से सटी आवासीय बस्तियों में औचक घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाने के आदेश दिए।
Posted By Jeet Kumar
Credit: Source link